scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशकेरल में कोविड-19 के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य मंत्री को महामारी नियंत्रित करने की रणनीति पर भरोसा

केरल में कोविड-19 के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य मंत्री को महामारी नियंत्रित करने की रणनीति पर भरोसा

Text Size:

(रोहित तय्यिल)

तिरुवनंतपुरम, दो फरवरी (भाषा) देश के शेष हिस्सों में जहां कोविड-19 मामलों में कमी देखी जा रही है, वहीं केरल में संक्रमण की दर 40 प्रतिशत से अधिक है। लेकिन, उच्च आंकड़ों पर रक्षात्मक रुख अपनाने के बजाय केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में हालात को मजबूती के साथ नियंत्रित किया जा रहा है।

जॉर्ज ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के कई कारण हैं, जिनमें कोरोना वायरस के नए चिंताजनक स्वरूप ओमीक्रोन की अत्यधिक संक्रामक प्रकृति और जानबूझकर लॉकडाउन जैसी बड़ी पाबंदियां नहीं लगाना शामिल है।

केरल में मंगलवार को संक्रमण के 51,887 नए मामले आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित पाए जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 60,77,556 हो गई है। राज्य में मंगलवार को संक्रमण दर 42.86 प्रतिशत दर्ज की गई। केरल में पिछले सात दिनों में औसत संक्रमण दर 45.9 प्रतिशत रही है। राज्य में 25 जनवरी को 55,475 मामले सामने आए थे, जो 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले थे।

जॉर्ज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कई कारणों से कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई। ओमीक्रोन की संक्रामकता अधिक है, लेकिन हमने लॉकडाउन जैसे कोई बड़े प्रतिबंध नहीं लगाए। चूंकि राज्य में टीकाकरण की दर अधिक है और नए स्वरूप से बीमारी की गंभीरता कम है, इसलिये हमने इस बार कठोर प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया। हमारी रणनीति पिछली दो लहरों से अलग है।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि एक कारक महामारी शुरू होने के समय से निरंतर कायम है और वह यह है कि कोविड-19 मामलों में अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। तीसरी लहर में भी ऐसा ही देखा गया है।

जॉर्ज ने कहा, ‘‘फिलहाल राज्य में कोविड-19 के जितने रोगी हैं, उनमें से केवल तीन प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से केवल 0.4 प्रतिशत को सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) की सुविधाओं की आवश्यकता है। जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं वे या तो विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं या फिर बुजुर्ग हैं।’’ मंत्री ने कहा कि जांच संक्रमण दर (टीपीआर) इन दिनों अधिक है क्योंकि राज्य भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी जांच की रणनीति का सख्ती से पालन कर रहा है।

भाषा जोहेब आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments