नई दिल्ली: बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक 439 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. साथ ही अभी तक केंद्र शासित राज्य में आतंकवाद से जुड़ी 541 घटनाएं हुई हैं.
439 terrorists eliminated in J-K after Article 370 abrogation: MoS Home Nityanand Rai
Read @ANI Story | https://t.co/SHdrSLbu9l#article370 #JammuAndKashmir #terrorists pic.twitter.com/SNRyARuYDk
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2022
नित्यानंद राय ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के सवाल का लिखित में जवाब देते हुए यह जानकारी दी. इसमें उन्होंने कहा कि ‘अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद 5 अगस्त, 2019 से 26 जनवरी, 2022 तक जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई हैं. 439 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, इस दौरान 98 नागरिकों और 109 सुरक्षा बलों की मौत हुई है.’
गृह राज्य मंत्री ने सदन में आगे कहा कि ‘इन घटनाओं में किसी भी अहम सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ है जिनकी कीमत लगभग 5.3 करोड़ रूपए है.’
बता दें कि, 31 जनवरी को संसद का 2022 का बजट सेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू हुआ था. बजट सेशन का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.
उधर, बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां के नदीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.
#ShopianEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/jtAtOPyQl7
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 2, 2022
05 अगस्त 2019 को राज्यसभा में भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने घोषण कर भारतीय संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त ‘विशेष राज्य का दर्जा’ समाप्त कर दिया था.
यह भी पढ़े: UP चुनाव से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ सरकार क्यों छोड़ रहे हैं मंत्री, ये हैं 5 कारण