scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा, आमदनी घटी

एचडीएफसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा, आमदनी घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) एचडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,837 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,177 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय घटकर 31,308 करोड़ रुपये रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,268 करोड़ रुपये थी।

सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही की तुलना में भी दिसंबर, तिमाही में कंपनी की आय घटी है। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 38,604 करोड़ रुपये रही थी।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,261 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,926 करोड़ रुपये था।

भाषा

अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments