कोलकाता, दो फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुव्रत मंडल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) के जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए दिए गए नोटिस के संबंध में बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय पहुंचे और उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश दिए जाने का अनुरोध किया।
मंडल के वकील ने न्यायमूर्ति राजाशेखर मंथा की अदालत के समक्ष इस मामले का जिक्र किया और तत्काल सुनवाई का आग्रह किया। अदालत ने कहा कि याचिका पर बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न साढ़े बजे सुनवाई की जाएगी।
याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह सीबीआई को उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दें। उन्होंने जांच में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
याचिका में यह भी कहा गया है कि मंडल अस्वस्थ हैं और यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए सीबीआई अधिकारी बीरभूम जिले स्थित उनके आवास पर उनसे पूछताछ करें।
मंडल को बीरभूम के इलामबाजार में हत्या के एक मामले में बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पश्चिम वर्द्धमान जिले में दुर्गापुर स्थित एनआईटी शिविर कार्यालय में सीबीआई जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ऐसा आरोप है कि इस हत्या का संबंध पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा से है।
मंडल के वकील संजीव दान ने कहा कि मामले संबंधी प्राथमिकी में उनका नाम शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि कथित हत्या का चुनाव बाद हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है।
कलकत्ता उच्च न्यायलय की पांच न्यायाधीशों की पीठ के आदेश पर सीबीआई पश्चिम बंगाल में अप्रैल, 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े हत्या, बलात्कार और बलात्कार की कोशिश के मामलों की जांच कर रही है।
भाषा सिम्मी अनूप
अनूप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.