scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशउप्र की पूर्व मंत्री के खिलाफ आचार संहिता, कोविड​​-19 मानदंडों के उल्लंघन का मामला दर्ज

उप्र की पूर्व मंत्री के खिलाफ आचार संहिता, कोविड​​-19 मानदंडों के उल्लंघन का मामला दर्ज

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), दो फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री एवं आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार उमा किरण और उनके करीब 100 समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड​​-19 मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक वीडियो वायरल होने के बाद किरण और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वीडियो में वे मंगलवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में बिना अनुमति के जुलूस निकालते हुए नजर आ रहे थे।

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ मंच साझा करने के बाद किरण को पिछले महीने ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

पुरकाजी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments