scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशरात साढ़े नौ बजे के मुख्य समाचार

रात साढ़े नौ बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) मंगलवार रात साढ़े नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

अर्थ208 दूसरी लीड बजट

बजट में आर्थिक पुनरुद्धार के लिए खर्च बढ़ाने पर जोर, आयकर में नहीं मिली राहत

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये सरकारी खजाने का मुंह खोलते हुए 39.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए राजमार्गों से लेकर किफायती मकानों के लिए आवंटन बढ़ाया गया है।

दि128 बजट दूसरी लीड प्रतिक्रिया

केंद्रीय बजट : विपक्ष ने ‘पेगासस स्पिन बजट’ बताते हुए आलोचना की, प्रधानमंत्री ने ‘जन हितैषी’ बताया

नयी दिल्ली: विपक्ष ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए इसे ‘पेगासस स्पिन बजट’ और ‘जीरो-सम बजट’ (बजट में कुछ नहीं है) करार दिया, जिसमें वेतनभोगी वर्ग और गरीबों के लिए कुछ नहीं है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं ने इसे आत्म-निर्भर भारत के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने वाला ‘जन हितैषी’ बजट करार दिया।

अर्थ211 बजट-सीतारमण-मध्यम वर्ग

मध्यम वर्ग को बजट में राहत नहीं मिलने के सवाल पर वित्त मंत्री बोलीं, हमने आयकर नहीं बढ़ाया

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि महामारी के दौरान सरकार ने बड़े स्तर पर खर्च को पूरा करने के लिये अतिरिक्त कोष एकत्रित करने को कोई कर नहीं बढ़ाया है। बजट में मध्यम वर्ग को आयकर बोझ से राहत नहीं मिलने के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।

अर्थ162 बजट लीड कृषि

बजट में कृषि ‘ड्रोन’, रसायन-मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर

नयी दिल्ली: वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान केंद्र देश भर के किसानों को डिजिटल और हाई-टेक सेवाएं मुहैया कराने के लिए किसान ड्रोन, रसायन मुक्त जैविक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देगा। निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।

संसद4 बजट मोदी मुलाकात

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी नेताओं से किया संवाद

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लगातार चौथा आम बजट पेश करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लोकसभा में बधाई दी और फिर उसके बाद विपक्षी खेमे में जाकर विपक्ष के नेताओं के साथ संवाद किया।

दि109 बजट दूसरी लीड कांग्रेस

सरकार ने ‘लॉलीपॉप बजट’ से देश के आम लोगों के साथ विश्वासघात किया: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट पर निराशा जताते हुए इसे ‘अमीरों का बजट’ तथा ‘लॉलीपॉप बजट’ करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ‘‘विश्वासघात’’ किया है।

दि122 बजट योगेंद्र किसान

बजट पर योगेंद्र यादव बोले, सरकार किसानों से कृषि कानून के विरोध का ‘बदला’ ले रही

नयी दिल्ली: स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 में कृषि क्षेत्र से संबंधित ‘खोखले दावों’ को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ सफल आंदोलन चलाने के लिये किसानों से ‘बदला’ लिया। केंद्र सरकार ने उन तीन कृषि कानूनों को अब रद्द कर दिया है।

प्रादे57 बजट उप्र अखिलेश

लोगों की जेब काटने के लिए बजट लाई है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा यह बजट लोगों की जेब काटने के लिए लायी है।

चुनाव3 चुनाव पंजाब मजीठिया

पंजाब चुनाव: मजीठिया केवल अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंगलवार को कहा कि वह मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे और केवल अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे।

प्रादे74 बजट महाराष्ट्र अजित पवार

केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं है: अजित पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में केंद्रीय कोष में 48,000 करोड़ रुपये का योगदान दिया, लेकिन 2022-23 के केंद्रीय बजट में उसे केवल 5,000 करोड़ रुपये मिले।

खेल14 खेल बजट खेल

खेल बजट में 305 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा, खेलो इंडिया और राष्ट्रीय युवा योजनाओं पर जोर

नयी दिल्ली: तोक्यो ओलंपिक खेलों में देश की सफलता का प्रभाव खेल बजट में नजर आता है जब केंद्र सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन हजार 62 करोड़ 60 लाख रुपये आवंटित किए जो पिछले साल की तुलना में 305 करोड़ 58 लाख रुपये अधिक हैं।

वि31 अमेरिका रूस दूसरी लीड यूक्रेन

रूस ने यूक्रेन संकट पर अमेरिकी प्रस्ताव का जवाब देने से किया इनकार

संयुक्त राष्ट्र: रूसी अधिकारियों ने मंगलवार को इन खबरों का खंडन किया कि मॉस्को ने यूक्रेन संकट को कम करने से संबंधित अमेरिकी प्रस्ताव पर वाशिंगटन को एक लिखित प्रतिक्रिया भेजी है। इससे एक दिन पहले सुरक्षा परिषद में दोनों देशों के बीच तीखे-आरोप प्रत्यारोप देखने को मिले थे। वहीं, इस सिलसिले में रूस की राजधानी मॉस्को और यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठकों का दौर जारी है।

वि27 नेपाल भारत पुल

भारत, नेपाल ने महाकाली नदी पर पुल निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

काठमांडू: भारत और नेपाल ने उत्तराखंड में धारचूला को नेपाल के दार्चुला से जोड़ने वाली महाकाली नदी पर भारतीय अनुदान सहायता से पुल के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

खेल10 खेल आईसीसी लीड राष्ट्रमंडल

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की क्रिकेट स्पर्धा का आगाज भारत और आस्ट्रेलिया मैच से

दुबई: राष्ट्रमंडल खेलों में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी और 29 जुलाई को बर्मिंघम खेलों के पहले मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments