scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशभाजपा-जजपा ने की केंद्रीय बजट की सराहना; कांग्रेस-इनेलो ने की निंदा

भाजपा-जजपा ने की केंद्रीय बजट की सराहना; कांग्रेस-इनेलो ने की निंदा

Text Size:

चंडीगढ़, एक फरवरी (भाषा) हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 की सराहना की, लेकिन विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इसने किसानों सहित सभी वर्गों को निराश किया है और महंगाई एवं बेरोजगारी से राहत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट को ‘किसान समर्थक’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा बजट है जो आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को पूरा करता है।’’

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला है।

उन्होंने कहा कि यह कृषि और ग्रामीण विकास, एमएसएमई, बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

दुष्यंत ने कहा, “कोविड के दौरान किसी कर वृद्धि की घोषणा नहीं की गई है जो संतोषजनक है।”

वहीं, कांग्रेस नेताओं-भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने बजट की आलोचना की।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट ने किसानों, व्यापारियों, आम आदमी सहित सभी वर्गों को निराश किया है। इस बजट में आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी से राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है तथा कामकाजी वर्ग के लोगों को आयकर सीमा का विस्तार न होने से निराशा हुई है।’’

कुमारी शैलजा ने केंद्रीय बजट को ‘जनविरोधी’ बताया और कहा कि इसने देशवासियों की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है।

शैलजा ने कहा कि इस बजट में हरियाणा की भी उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई लगातार बढ़ रही है और अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अभय चौटाला ने बजट के प्रावधानों को किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आम आदमी के खिलाफ बताया।

चौटाला ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति कम करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए बजट में कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है।’’

भाषा नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments