scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअसम के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत अन्य ने दी शुभकामनाएं

असम के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत अन्य ने दी शुभकामनाएं

Text Size:

गुवाहाटी, एक फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा के 53वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने शुभकामनाएं दी। सरमा ने मुख्यमंत्री के रूप में अपना पहला जन्मदिन, अपने समर्थकों द्वारा लाया गया केक काटकर मनाया। इसके अलावा उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मंदिर में दर्शन किया और उस स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने बचपन में पढ़ाई की थी।

राष्ट्रपति कोविंद ने सरमा को कॉल कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और मुख्यमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया। सरमा ने ट्वीट किया, “महामहिम राष्ट्रपति ने मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। यह बहुत बड़ा सम्मान है और मैं आभार प्रकट करता हूं कि मुझे राष्ट्रपति भवन से कॉल आया।” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा कि असम के “ऊर्जावान” मुख्यमंत्री लोगों की सेवा करने और राज्य की उन्नति के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।”

इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपके तहत काम करने का अवसर प्राप्त कर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मेरे जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर सरमा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, सर्वानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, मीनाक्षी लेखी और अन्य ने भी सरमा को बधाई दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई मुख्यमंत्रियों ने सरमा को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा बड़ी संख्या में शुभचिंतक सरमा के आवास पर एक एकत्र हुए और मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा लाया हुआ केक काटा।

मुख्यमंत्री नॉर्थ गुवाहाटी स्थित डौल गोविन्द मंदिर गए जो उनके निर्वाचन क्षेत्र जलुकबाड़ी के तहत आता है। वहां सरमा ने राज्य की प्रगति और लोगों की खुशहाली के लिए पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर में एक बहुउद्देशीय सामुदायिक हॉल के निर्माण का शिलान्यास किया। यह हॉल राज्य सरकार के खर्चे पर 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाना है।

बाद में सरमा ने गुवाहाटी में जू तिनिअयाली पर एक नए फ्लाईओवर के निर्माण की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण 78.93 करोड़ रुपये की लागत से होना है।

उन्होंने कहा, “हम गुवाहाटी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में और फ्लाईओवर, एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली, वातानुकूलित बस स्टेशन और नए पार्क का निर्माण होना है।” मुख्यमंत्री ने गांधीबस्ती इलाके में स्थित नातून सरनिया प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बचपन में पढ़ाई की थी।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments