scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशरायगढ़ में यातायात अपराधों के लिए 4.30 करोड़ रुपये के जुर्माने में से केवल 50 लाख रुपये वसूले गए

रायगढ़ में यातायात अपराधों के लिए 4.30 करोड़ रुपये के जुर्माने में से केवल 50 लाख रुपये वसूले गए

Text Size:

अलीबाग, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस पिछले एक साल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान के जरिए लगाए गए 4.30 करोड़ रुपये के जुर्माने में से केवल 50.37 लाख रुपये ही वसूल कर पाई है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यातायात पुलिस के अधिकारी के मुताबिक 2021 में 1,53,387 लोगों पर 4.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था, उनमें से केवल 20,331 लोगों ने ही जुर्माने का भुगतान किया है। लोगों ने कुल 50,37,100 रुपये का भुगतान किया है।

यातायात संबंधी नियमों के मुताबिक सात दिनों के भीतर जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर मामला अदालत में भेजा जाता है, अधिकारी ने स्वीकार किया कि जुर्माने की वसूली के लिए अब तक केवल 197 मामले ही अदालत में प्रस्तुत किए गए हैं।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments