scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : पर्यटकों के लिए बुधवार से खुलेंगे विदर्भ क्षेत्र के बाघ अभयारण्य

महाराष्ट्र : पर्यटकों के लिए बुधवार से खुलेंगे विदर्भ क्षेत्र के बाघ अभयारण्य

Text Size:

नागपुर, 1 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित बाघ रिजर्व और वन्यजीव अभयारण्य बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। राज्य वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पेंच बाघ अभयारण्य (महाराष्ट्र), बोर बाघ अभयारण्य (बीटीआर) और उमरेड पौनी करहंडाला अभयारण्य (यूपीकेएस), जो कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण 11 जनवरी से बंद थे, उन्हें दो फरवरी से पर्यटन गतिविधियों के लिए दोबारा खोल दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी से बंद चंद्रपुर जिले के तडोबा अंधेरी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।

भाषा पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments