scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिगो ने कहा, एटीएफ पर उत्पाद शुल्क कटौती की उम्मीद थी, बजट को विकासोन्मुखी बताया

इंडिगो ने कहा, एटीएफ पर उत्पाद शुल्क कटौती की उम्मीद थी, बजट को विकासोन्मुखी बताया

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) इंडिगो ने बजट में विमान ईंधन पर उत्पाद शुल्क कटौती ने किए जाने पर निराशा जताई है। हालांकि, उसने आम बजट 2022-23 को ‘‘विकासोन्मुखी’’ करार दिया है।

सस्ती उड़ान सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने बजट पर दी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘बजट 2022-23 विकासोन्मुख प्रतीत होता है जिसमें पूंजी व्यय बढ़ाने के साथ ही राजकोषीय घाटे को 6.4 प्रतिशत पर सीमित करने, अनुपालन बोझ को कम करने और कारोबार सुगमता को बेहतर करने पर जोर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बजट में विमान ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के जरिये विमानन उद्योग के लिए कर कटौती की उम्मीद कर रहे थे। इसके साथ ही महामारी से उबरने में क्षेत्र की कंपनियों की मदद के लिए रियायती वित्त के आवंटन की भी आशा थी।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments