scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट में क्रिप्टो पर कराधान का क्षेत्र ने स्वागत किया

बजट में क्रिप्टो पर कराधान का क्षेत्र ने स्वागत किया

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) आम बजट में क्रिप्टोकरेंसी और अन्य डिजिटल संपत्तियों पर लेन-देन को लेकर 30 प्रतिशत कर लगाने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रस्ताव का इस उद्योग से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।

अपने बजट भाषण में सीतारमण ने ऐसी संपत्तियों को कर के दायरे में लाने के लिये इस संपत्ति की श्रेणी में एक सीमा से अधिक के लेन-देन पर एक प्रतिशत टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लगाने का भी प्रस्ताव किया।

क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुख्य कार्यकारी एवं संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा, ‘‘अंतत: भारत देश में क्रिप्टो क्षेत्र को कानूनी रूप देने की राह पर है।’’

शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी में भागीदार अमित सिंघानिया ने कहा, ‘‘क्रिप्टो लेनदेन पर टीडीएस लागू करने से सरकार इस तरह के लेनदेन पर बेहतर तरीके से नजर रख सकेगी।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments