जम्मू,एक फरवरी (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को उधमपुर में सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभाल संभाल लिया।
लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी के सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने यह पद संभाला। अपने 40वर्ष के शानदार करियर में लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने भारतीय सेना में अनेक अहम पदों पर सेवाएं दीं।
भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ट्वीट किया,‘‘ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को उत्तरी कमान का कार्यभाल संभाल लिया। एक समारोह में सैन्य कमांडर ने उधमपुर में ध्रुव युद्व स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र हैं और उन्हें दिसंबर 1984 में जम्मू कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में शामिल किया गया था। 35 से अधिक वर्षों के अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं।
भाषा
शोभना पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.