scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजीएसटी संग्रह जनवरी में रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ रुपये पर

जीएसटी संग्रह जनवरी में रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार के साथ माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी, 2022 में रिकॉर्ड 1.40 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि जीएसटी व्यवस्था में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी कुछ चुनौतियां बाकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी का सकल संग्रह जनवरी में रिकॉर्ड 1,40,986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऐसा अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार के कारण संभव हो सका है।’’

गौरतलब है कि लगातार सातवें महीने में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

इससे पहले अप्रैल, 2021 में जीएसटी संग्रह 1,39,708 करोड़ रुपये था। वही दिसंबर, 2021 में यह 1.29 लाख करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments