scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतईवी स्टेशनों पर बैटरियां बदलने के लिए नीति लाई जाएगीः सीतारमण

ईवी स्टेशनों पर बैटरियां बदलने के लिए नीति लाई जाएगीः सीतारमण

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलने की सुविधा देने के बारे में एक नीति लाने का प्रस्ताव रखा।

सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलने (स्वैपिंग) की सुविधा देने की तैयारी है। इसके लिए एक समुचित नीति लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार शहरी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देगी।

उन्होंने कहा कि शहरी नियोजन के लिए पांच मौजूदा शैक्षणिक संस्थानों को 250 करोड़ रुपये के निवेश से उत्कृष्टता केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा आधुनिक भवन निर्माण नियम भी लाए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब तक 75,000 से अधिक नियम-उपनियमों को खत्म कर चुकी है। इसके अलावा 1,486 केंद्रीय कानून भी निरस्त किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालयों में खरीद के लिए पूर्णतः पेपरलेस ई-बिल प्रणाली भी शुरू की जाएगी।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments