scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशनक्सलियों ने गैस सिलेंडर से भरे वाहन को लूटा, सुरक्षा बल को देखकर भागे

नक्सलियों ने गैस सिलेंडर से भरे वाहन को लूटा, सुरक्षा बल को देखकर भागे

Text Size:

रायपुर, एक फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने रसोई गैस सिलेंडर से भरे वाहन को लूटा। सुरक्षाबलों ने वाहन को छुड़ा लिया है।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार को रसोई गैस सिलेंडर से भरे वाहन को लूट लिया था। सुरक्षा बलों ने कार्रवाई कर मंगलवार सुबह वाहन को छुड़ा लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया ​कि सोमवार को लगभग 48 सिलेंडर वाले वाहन को भेजी कस्बे के लिए रवाना किया गया था, वाहन जब गोरखा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और ​वाहन चालक तथा उसके सहयोगी से मारपीट कर वाहन को जंगल के भीतर ले गए।

उन्होंने बताया कि जब वाहन चालक और उसके सहयोगी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तब डीआरजी के दल को जंगल की ओर रवाना किया गया, और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी वहां भेजा गया। सीआरपीएफ के जवान जब रात लगभग 10 बजे नगराम पहाड़ के करीब पहुंचे तब नक्सली सिलेंडर से भरे वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के बाद जवान आज सुबह वाहन लेकर गोरखा स्थित शिविर में लौट गए थे। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा संजीव संजीव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments