scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशग्वालियर में प्रदर्शनकारियों द्वारा जलता हुआ पुतला फेंके जाने से पुलिसकर्मी घायल

ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों द्वारा जलता हुआ पुतला फेंके जाने से पुलिसकर्मी घायल

Text Size:

ग्वालियर, एक फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के विरोध में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस उपनिरीक्षक पर जलता हुआ पुतला फेंक दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को बताया कि यहां फूल बाग इलाके में सोमवार को हुई घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मी रोकने की कोशिश कर रहे थे,इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उप निरीक्षक दीपक गौतम पर जलता हुआ पुतला फेंक दिया और हाथापाई भी की।

सांघी ने बताया कि इस घटना में गौतम 45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घायल पुलिसकर्मी से फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना।

जिला प्रशासन ने कहा कि हजीरा क्षेत्र से हटाए गए सब्जी विक्रेताओं को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments