गुरुग्राम (हरियाणा), एक फरवरी (भाषा) यहां स्थित कासन गांव में हत्या के मामलों में वांछित एक शार्पशूटर को उसके सहयोगी के साथ मंगलवार तड़के एक अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने आज यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी अमित बाजिदपुर पिछले कुछ महीनों से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन आईएमटी सेक्टर-8 के कासन गांव के पास तड़के उसे घेर लिया गया। उसने और उसके सहयोगी दीपक उर्फ भोलू ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में अमित के पैर में गोली लगी। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा कि निरीक्षक आनंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम उसका बयान दर्ज करने का इंतजार कर रही है।
सांगवान ने कहा, “हमने अमित को उसके साथी दीपक के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जो कासन हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है। हम जल्द ही विवरण साझा करेंगे।”
कासन गांव के एक पूर्व सरपंच के चार रिश्तेदारों की हथियारबंद हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई। हमलावरों में कथित तौर पर वो दो लोग भी शामिल थे जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। हमलावर पिछले साल दिवाली की रात पूर्व सरपंच के घर में घुस गए और परिवार के लोगों को गोलियां मारी थीं।
भाषा
प्रशांत शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.