scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमध्य सत्र में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,500 अंक के पार

मध्य सत्र में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,500 अंक के पार

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू करने के बाद मध्य सत्र के सौदों में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ गया। निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 842.07 अंक या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 58,856.24 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 165.50 अंक या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 17,505.35 अंक पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 5.30 प्रतिशत की बढ़त सन फार्मा में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 30 शेयरों में से 27 हरे निशान में थे।

दूसरी ओर भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,014.17 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237.90 अंक या 1.39 फीसदी मजबूत होकर 17,339.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments