scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमखेलआरिफ खान शीतकालीन ओलंपिक के लिये रवाना

आरिफ खान शीतकालीन ओलंपिक के लिये रवाना

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी ( भाषा ) बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भारत के इकलौते प्रतिनिधि स्कीअर आरिफ खान दल प्रमुख हरजिंदर सिंह और सहयोगी स्टाफ के साथ रवाना हो गए हैं ।

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सोमवार को रवानगी से पहले उन्हें शुभकामनायें दी ।

आरिफ दो स्पर्धाओं में भाग लेंगे और शुक्रवार से शुरू हो रहे खेलों में उनका लक्ष्य शीर्ष 30 में जगह बनाना है ।

बत्रा ने बताया कि भारतीय टीम 19 फरवरी को लौटेगी ।

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में रहने वाले आरिफ बीजिंग में स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे जो 13 और 16 फरवरी को खेली जायेगी ।

31 वर्ष के आरिफ ने सापोरो में 2017 एशियाई शीतकालीन खेलों में भी भाग लिया था ।

आईओए ने भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिंदर को दल प्रमुख के रूप में भेजा है ।

हाल ही में टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में जगह बनाने वाले आरिफ ने कहा कि सैंटा कैटरीना में अभ्यास से उन्हें काफी मदद मिली है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कुछ साल से काफी मेहनत कर रहा हूं और शीर्ष 30 में आना भी मेरे लिये पदक की तरह होगा ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments