नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) राज्यसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद वी. शिवदासन ने सरकार पर पेगासस जासूसी मामले में उच्च सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विशेषाधिकार प्रस्ताव का नोटिस दिया।
शिवदासन ने अपने नोटिस में कहा है कि गत वर्ष नौ अगस्त को एक प्रश्न के उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सदन को अवगत कराया था कि पेगासस मामले में रक्षा मंत्रालय और स्पाइवेयर कंपनी एनएसओ के बीच कोई लेनदेन नहीं हुआ था, जबकि न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट ने सरकार के दावे की पोल खोल दी है।
उन्होंने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स के खुलासे से इस बात की आशंका है कि सरकार ने संसद को गुमराह किया है।
भाषा सुरेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.