scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशरक्षा सचिव ने ओमान के सैन्य अधिकारियों से की वार्ता

रक्षा सचिव ने ओमान के सैन्य अधिकारियों से की वार्ता

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) रक्षा सचिव अजय कुमार ने सोमवार को ओमान के रक्षा महासचिव मोहम्मद बिन नासेर बिन अली अल जाबी से वार्ता की। यह बातचीत द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित थी।

यह वार्ता संयुक्त सैन्य समन्वय समिति (जेएमसीसी) के ढांचे के तहत आयोजित की गई। अल जाबी फिलहाल भारत दौरे पर हैं। कुमार ने ट्व़ीट किया, ‘‘आज 10वीं जेएमसीसी की बैठक में ओमान के रक्षा महासचिव डॉ. अल जाबी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ दोस्ताना और खुशगवार माहौल में वार्ता हुई। हमने दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा सहयोग की योजना पर काम किया।’’ अल जाबी ने वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी से दोनों देशों की वायुसेना के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की।

पिछले साल सितंबर में भारत और ओमान ने पोतों की आवाजाही की सूचनाओं के आदान-प्रदान और समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारतीय नौसेना कई मोर्चों पर ओमान की रॉयल नेवी के साथ सहयोग करती है जिसमें प्रशिक्षण भी शामिल है। दोनों नौसेनाएं 1993 से द्विवार्षिक समुद्री अभ्यास ‘नसीम अल बहर’ में हिस्सा ले रही हैं।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments