scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशगुजरात में धर्म से जुड़े फेसबुक पोस्ट पर युवक की पिटाई के मामले में सात गिरफ्तार

गुजरात में धर्म से जुड़े फेसबुक पोस्ट पर युवक की पिटाई के मामले में सात गिरफ्तार

Text Size:

छोटा उदयपुर, 31 जनवरी (भाषा) गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच हुई झड़प के सबंध में पुलिस ने सोमवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया। यह पोस्ट उस युवक के पोस्ट की तरह है, जिसकी गत 25 जनवरी को अहमदबाद में केवल पोस्ट को लेकर हत्या कर दी गई थी।

ताजा घटना रामजी मंदिर के पास रविवार शाम को घटी। एक वीडियो दिन में वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते दिख रहे हैं। छोटा उदयपुर के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘युवक ने एक फेसबुक पोस्ट अपलोड किया था, जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्तिजनक पाया और कुछ दिन पहले इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘ हमने युवक पर दबाव डालकर आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट करवा दिया, जो एक वीडियो के रूप में था।’’ शर्मा ने कहा कि वीडियो को डिलीट कर दिया गया था, इसके बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय के 30 लोगों ने युवक पर उसके घर के पास ही रविवार को हमला कर दिया। इनमें से 20 के खिलाफ मामला दर्ज करके सात को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह वीडियो उसी तरह का है, जिसे किशन बोलिया ने धंधुका में साझा किया था।

छह जनवरी को फेसबुक पर पोस्ट साझा करने वाले बोलिया की अहमदाबाद के धंधुका इलाके में 25 जनवरी को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद इस मामले में दो मुस्लिम मौलवियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments