scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमखेलमनिका बत्रा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंची

मनिका बत्रा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंची

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा छह पायदान की छलांग के साथ पहली बार महिला एकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल हुई हैं।

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की नवीनतम रैंकिंग में मनिका 50वें स्थान पर पहुंच गयी है।

पुरुष एकल रैंकिंग में जी साथियान एक पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि शरत कमल दो पायदान नीचे 34वें स्थान पर खिसक गए हैं।

मिश्रित युगल रैंकिंग में मनिका और साथियान की जोड़ी 11वें स्थान पर हैं। मनिका और अर्चना कामथ महिला युगल रैंकिंग में चार स्थानों के सुधार के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments