scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पैर में मामूली चोट लगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पैर में मामूली चोट लगी

Text Size:

सीहोर (मध्य प्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के अपने बुधनी निर्वाचन क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर की छत पर कपड़े से ढ़के रोशनदान में अनजाने में पैर रख दिया, जिससे उनका पैर फंस गया और उनके बाएं पैर के टखने के पास मामूली चोट आयी है।

यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे उस वक्त हुई, जब वह इस व्यक्ति के परिजन की मृत्यु पर उसके नारायणपुर गांव स्थित घर में शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे।

बुधनी के प्रभारी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. मेहरबान सिंह ने सोमवार को बताया कि चौहान के पैर में चोट लगी थी। उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और पट्टी बांधने के बाद उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इसी दौरान रविवार शाम करीब सात बजे वह नारायणपुर गांव में एक व्यक्ति के यहां उसके परिजन की मृत्यु होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि वह इस व्यक्ति के घर पर सीढ़ियों से पहली मंजिल पहुंचे और वहां पर लोहे की छड़ों से एक रोशनदान बनाया गया था, जो कपड़े से ढ़का हुआ था। मुख्यमंत्री ने अनजाने में इस रोशनदान पर अपना पैर रख दिया, जिससे उनको यह चोट आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद मुख्यमंत्री इस परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना देने के बाद नारायणपुर गांव से रवाना हुए।

भाषा सं रावत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments