scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशसरकारी अधिकारी बन ओमीक्रोन बूस्टर खुराक लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार

सरकारी अधिकारी बन ओमीक्रोन बूस्टर खुराक लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सरकारी अधिकारी बनकर कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक लगवाने में मदद करने के नाम पर लोगों के व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी ‘ओमीक्रोन बूस्टर खुराक’ लगवाने की बात करते और फिर उनसे ओटीपी मांगते और उनका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक कर लेते।

पुलिस के मुताबिक, व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक करने के बाद वे पीड़ित की संपर्क सूची में जाते और उसके रिश्तेदारों और जानकार लोगों को संकट में फंसे होने का संदेश भेजकर पैसों की मांग करते।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनीष कुमार, रोहित सिंह और कौशलेंद्र सिंह तोमर के तौर पर हुई है।

पुलिस उपायुक्त (इंटेलीजेंस फ्यूज़न एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन्स) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस ने आठ बैंक खाते, चार डेबिट कार्ड, एक चेक बुक और छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि एक शिकायत पर कार्रवाई की गई है जिसमें आरोप लगाया गया था कि किसी ने उसका व्हाट्सऐप हैक कर लिया है और उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को संदेश भेजे हैं।

मल्होत्रा के मुताबिक, उसके भाई ने यूपीआई के जरिए ठग के खाते में 50 हजार रुपये भेज दिए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि इस नेटवर्क के खिलाफ साइबर अपराध पोर्टल पर 20 से ज्यादा ऐसी शिकायतें दर्ज हैं जिसके बाद विशेष प्रकोष्ठ के थाने में मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद फोन करने वाली की पहचान मनीष कुमार के तौर पर हुई और उत्तर प्रदेश के आगरा में छापा मारकर उससे उसके साथियों सिंह व तोमर के संग गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments