scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,369 नये मामले, 23 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,369 नये मामले, 23 मरीजों की मौत

Text Size:

जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,369 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 मरीजों मौत हुई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार शाम तक राज्य में और 6,369 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

नए मामलों में राजधानी जयपुर में 1,578, जोधपुर में 616, अलवर में 347, पाली में 339, नागौर में 303, भीलवाडा में 232, कोटा में 219, सिरोही में 205, संक्रमित शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राज्य में 11,618 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 67,017 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार, इस संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है, जिनमें जयपुर में आठ, पाली में तीन, जोधपुर-सीकर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, टोंक में एक-एक संक्रमित की मौत शामिल है।

राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,268 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के 12 से 14 जिलों में 100 फीसद टीककारण हो चुका है।

मीणा ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसद से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि दोनों खुराक लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक जा पहुंची है।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments