scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशसहारनपुर में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

सहारनपुर में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Text Size:

सहारनपुर, 31 जनवरी (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर में थाना देवबंद पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बीती रात देवबंद पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि कुटसेरा नहर पटरी और अम्बेहटा शेख जाने वाले मार्ग पर बने सिचाई विभाग के खंडहरनुमा बंगले में अवैध हथियारो का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर थाना देवबंद पुलिस ने रात में ही उक्त फैक्टरी पर छापा मारा और मौके से अवैध हथियार बनाते हुए उम्मेद और संदीप को गिरफ्तार कर लिया, दोनों मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से 315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, 16 अर्द्धनिर्मित तमंचे और बंदूक, 80 कारतूस, 10 स्प्रिंग के अलावा कई अन्य उपकरण और अन्य सामान बरामद किये गये हैं ।

तोमर ने बताया कि पकडे़ गए दोनों बदमाश इससे पहले भी अवैध हथियार बनाते हुए जेल जा चुके हैं ओर इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने बताया कि इस टीम को इस उपलब्धि के लिए 25 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है।

भाषा सं अर्पणा दिलीप संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments