नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) वित्त वर्ष 2021-22 के पहले छह महीनों के दौरान किसानों को 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कृषि ऋण वितरित किया गया है। आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए कृषि ऋण का लक्ष्य 16.50 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया है।
समीक्षा में कहा गया है, ‘‘… इस लक्ष्य के मुकाबले सितंबर, 2021 तक 7,36,589.05 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है।’’
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंकों द्वारा 15,75,398 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित किया गया, जबकि वर्ष के लिए 15,00,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था।
सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से 2.5 करोड़ किसानों को दो लाख करोड़ रुपये का रियायती ऋण देने की भी घोषणा की है।
समीक्षा में कहा गया है कि इसके अनुपालन के लिए, बैंकों ने इस वर्ष 17 जनवरी तक 2.70 करोड़ पात्र किसानों को केसीसी जारी किए हैं।
इसके अलावा, 17 दिसंबर, 2021 तक मछुआरों और मत्स्यपालन करने वाले किसानों को कुल 67,581 केसीसी जारी किए गए हैं और 10 दिसंबर, 2021 तक पशुपालन और डेयरी किसानों के लिए 14 लाख से अधिक नए केसीसी स्वीकृत किए गए हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.