scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशओडिशा को अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से मिल जाएगी राहत

ओडिशा को अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से मिल जाएगी राहत

Text Size:

भुवनेश्वर, 31 जनवरी (भाषा) ओडिशा को अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से राहत मिल जाएगी, लेकिन राज्य में इस हफ्ते के आखिर में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य के कुछ जिले सोमवार को शीत लहर की चपेट में आ गए जबकि कई स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया।

उसमें बताया गया है कि राज्य के कम से कम नौ मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है और इसकी वजह उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हैं।

कोरापुट जिले का सिमिलीगुडा राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा जहां पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। कंधमाल जिले के फूलबानी में तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम कार्यालय ने बताया कि भुवनेश्वर में तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम है।

उसने कहा कि न्यूनतम तापमान में अगले तीन से चार दिन में धीरे-धीरे तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

विभाग के अधिकारी ने बताया है कि बारगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, सुंदरगढ़, देवगढ़ और क्योंझर जिलों के कुछ स्थानों पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments