मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) कृषि रसायन कंपनी यूपीएल ने दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 24.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,179 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।
यूपीएल ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि एक वर्ष पहले उसका शुद्ध लाभ 944 करोड़ रुपये रहा था।
इसमें बताया गया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 23.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,297 करोड़ रुपये रही, जो 2020-21 की समान अवधि में 9,126 करोड़ रुपये थी।
यूपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जय श्रॉफ ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण माहौल में हमारा एक और तिमाही में मजबूत कारोबारी प्रदर्शन रहा, भारत के सिवाय बाकी सभी क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज हुई। ’’
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.