नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) सोमवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
संसद43 दूसरी लीड अभिभाषण
राष्ट्रपति ने भारत के विकास में सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाईं
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को देश के विकास की लंबी यात्रा में ‘सामूहिक उपलब्धियों’ के रूप में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, कृषि उत्पादों की रेकॉर्ड खरीद, महिला सशक्तिकरण के दिशा में प्रयासों और आंतरिक सुरक्षा में सुधार जैसे अनेक कदम गिनाए।
अर्थ33 लीड समीक्षा
अर्थव्यवस्था चुनौतियों से निपटने को तैयार, 2022-23 में वृद्धि दर 8-8.5 प्रतिशत रहेगी : समीक्षा
नयी दिल्ली, भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष (2022-23) में 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान लगाया गया है।
दि11 मोदी सत्र
चुनाव तो चलते रहेंगे, बजट सत्र को फलदायी बनाएं सांसद, राजनीतिक दल: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि चुनाव का लोकतंत्र में अपना स्थान है और वह प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन पूरे वर्ष का खाका खींचने वाला, संसद का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है।
दि16 न्यायालय नमाज गुरुग्राम
नमाज विवाद: हरियाणा के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए याचिका पर न्यायालय करेगा सुनवाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय गुरुग्राम में जुमे की नमाज अदा करने में कथित व्यवधान को लेकर हरियाणा सरकार के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए दायर याचिका तत्काल सूचीबद्ध करने पर सोमवार को तैयार हो गया। यह याचिका पूर्व सांसद मोहम्मद अदीबी ने दायर की है।
प्रादे55 चुनाव लीड उप्र मोदी
उप्र में पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, योगी सरकार ने उस हालात से उबारा : मोदी
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहली डिजिटल रैली में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं जबकि वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं।”
चुनाव19 चुनाव एनसीआर प्रियंका
प्रियंका का योगी पर निशाना: रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के आंकड़े बताएं
नोएडा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ‘80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत’ के बीच होने जैसा बयान देने की बजाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा को रोजगार, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा से जुड़े आंकड़े सामने रखने चाहिए।
दि29 राहुल दिल्ली वीडियो
कड़वा सच यह है कि बहुत सारे भारतीय महिलाओं को इंसान नहीं समझते: राहुल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में 20 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और उसकी पिटाई की घटना को लेकर सोमवार को कहा कि यह कड़वा सच है कि बहुत सारे देशवासी महिलाओं को इंसान नहीं समझते।
चुनाव18 चुनाव आयोग रैली
निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ाया
नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने सोमवार को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया तथा घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या को मौजूदा 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया। इसने इसके साथ ही जनसभाओं में अधिकतम 1,000 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी।
अर्थ63 बुनियादी उद्योग
आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन दिसंबर में 3.8 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में दिसंबर, 2021 में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पिछले साल के समान महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 0.4 प्रतिशत घटा था।
प्रादे51 बिहार राजद-कांग्रेस नोंक-झोंक
बिहार विधान परिषद चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद के बीच नए सिरे से नोंक-झोंक शुरू
पटना, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद और कांग्रेस के बीच बिहार विधान परिषद की दो दर्जन से अधिक सीटों के चुनाव को लेकर नए सिरे से नोंक-झोंक शुरू हो गयी है।
खेल7 खेल भारत विंडीज लीड टीम
वेस्टइंडीज ने भारत दौरे के लिये टी20 टीम घोषित की, फिटनेस मसले के कारण हेटमायर बाहर
सेंट जोन्स, आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये भी वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है।
द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-
वि11 वायरस प्रतिरोधक क्षमता
संक्रमण के बाद कोविड रोग प्रतिरोधक शक्ति के बारे में हम क्या जानते हैं
मेलबर्न, कोविड-19 ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के कई हिस्सों में अभी तेजी से फैल रहा है। जो लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं या इससे उबर रहे हैं वे सवाल कर सकते हैं कि क्या कोविड-19 के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण की अगली लहर आने पर लंबे समय तक रोग प्रतिरोधक शक्ति मिलेगी ?
वि15 चंद्रमा रॉकेट
कुछ सप्ताह में चंद्रमा की सतह से टकराएगा एक रॉकेट का टुकड़ा
एडीलेड, वर्ष 2015 में प्रक्षेपित किया गया एक रॉकेट कुछ सप्ताह में चंद्रमा से टकरा सकता है।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.