scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअगले वित्त वर्ष में कृषि रसायन क्षेत्र की आय 10-12 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

अगले वित्त वर्ष में कृषि रसायन क्षेत्र की आय 10-12 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) असमान मानसून और ग्रामीण आय में धीमी वृद्धि के कारण घरेलू बिक्री प्रभावित होने के बावजूद मजबूत निर्यात के कारण अगले वित्त वर्ष में कृषि रसायन क्षेत्र की आय में 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में सह जानकारी दी गई है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि असमान मानसून और ग्रामीण आय में धीमी वृद्धि से घरेलू वृद्धि दर प्रभावित होने के बावजूद निर्यात से कृषि रसायन क्षेत्र को इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष (क्रमशः 12-13 प्रतिशत और 10-12 प्रतिशत पर) में राजस्व में दो अंकीय वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 15 प्रतिशत थी।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, ‘‘कुल राजस्व में निर्यात की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 तक बढ़कर 53 प्रतिशत होने की उम्मीद है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments