पुणे, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) – 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी खोडवेकर को पिछले शनिवार को ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया था। उनकी पुलिस हिरासत सोमवार को पूरी हो गयी।
अधिकारी ने कहा, ‘खोडवेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह पृथकवास में हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, क्योंकि वह संक्रमित हैं। हम उनका पृथकवास पूरा होने के बाद आगे की जांच के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेंगे।’’
पुणे पुलिस ने कहा था कि टीईटी-2020 के करीब 7,800 उम्मीदवारों के अंकों में कथित तौर पर रुपये लेकर फेरबदल किया गया था।
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.