नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दक्षिण कोरियाई संगीत बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य जिमिन की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बैंड की प्रबंधन एजेंसी ‘बिगहिट म्यूजिक’ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक बयान के जरिये यह भी बताया गया कि जिमिन की ‘एक्यूट ऐपेन्डिसाइटिस’ की आपातकालीन सजर्री भी हुई जो सफल रही।
एजेंसी ने बयान में कहा, “30 जनवरी कोदोपहर को जिमिन के पेट में अचानक दर्द हुआ और गले में खराश महसूस हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पीसीआर जांच करवाई गई। जिमिन की जांच में ‘एक्यूट ऐपेन्डिसाइटिस’ का पता लगा और कोविड-19 की भी पुष्टि हुई। डॉक्टरों की सलाह पर 31 जनवरी सोमवार को सुबह उनकी सर्जरी हुई।”
चिकित्साकर्मियों के मुताबिक, सर्जरी सफल रही और जिमिन (26) अभी स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
दिसंबर 2021 में बीटीएस के तीन अन्य सदस्य सुगा, आरएम और जिन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस माह के शुरू में तीनों स्वस्थ हुए।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.