scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशशिवकार्तिकेयन की 'डॉन' 25 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

शिवकार्तिकेयन की ‘डॉन’ 25 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) तमिल अभिनेता शिवकार्तिकेयन की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘डॉन’ 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।

फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक सिबी चक्रवर्ती हैं जबकि इसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के अल्लिराजा सुभास्करन ने किया है।

शिवकार्तिकेयन (36) भी अपनी निर्माता कंपनी शिवकार्तिकेयन प्रोडक्शंस के तहत ‘डॉन’ के निर्माण से जुड़े हैं।

लाइका प्रोडक्शंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 30 सेकंड के टीज़र के साथ फिल्म की रिलीज़ की तारीख साझा की गयी।

‘डॉन’ में शिवकार्तिकेयन के अलावा एसजे सूर्या, प्रियंका अरुल मोहन, समुथिरकानी और सूरी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments