scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअप्रैल-नवंबर 2021 में 75 कंपनियों ने आईपीओ से 89,066 करोड़ रुपये जुटाए: समीक्षा

अप्रैल-नवंबर 2021 में 75 कंपनियों ने आईपीओ से 89,066 करोड़ रुपये जुटाए: समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) प्राथमिक बाजार में अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान 75 कपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 89,066 करोड़ रुपये जुटाए।

संसद में सोमवार को पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा के अनुसार यह संख्या पिछले एक दशक के दौरान आईपीओ से किसी भी वर्ष में जुटाई गई कुल रकम से बहुत अधिक है।

इसके पहले अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान 29 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 14,733 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आर्थिक समीक्षा में कहा गया, ‘अप्रैल-नवंबर 2021 के बीच 75 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 89,066 करोड़ रुपये जुटाए। वही अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान 29 कंपनियों ने आईपीओ से 14,733 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस तरह इसमें 504.5 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है।’

भाषा जतिन प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments