इंदौर (मध्यप्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) यह सरकारी आंकड़ा वन्यजीव प्रेमियों को चिंता में डाल सकता है कि देश में पिछले 10 साल के दौरान रेलगाड़ी की टक्कर से कुल 158 हाथियों की जान चली गई है।
मध्यप्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि उनकी अर्जी पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के ‘‘प्रोजेक्ट एलिफेंट डिवीजन’’ ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत यह जानकारी दी है।
इस जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011-12 में 11, 2012-13 में 27, 2013-14 में 17, 2014-15 में छह, 2015-16 में 11, 2016-17 में 21, 2017-18 में 20, 2018-19 में 19, 2019-20 में 14 और 2020-21 में 12 हाथियों की जान रेलगाड़ी से टकराने के कारण गई है।
गौड़ ने बताया कि प्रोजेक्ट एलिफेंट डिवीजन ने उन्हें आरटीआई कानून के तहत भेजे जवाब में कहा कि उसके पास रेल से टक्कर की वजह से हाथियों के घायल होने के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
भाषा हर्ष अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.