चेन्नई, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने सोमवार को घोषणा की कि वह शहरी निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी और कहा कि राज्य में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के साथ उसका गठबंधन बरकरार रहेगा।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए निकाय चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक के साथ सीट साझा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव एक अवसर है और भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को नगर निकाय चुनाव लड़ने के वास्ते टिकट देकर उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना चाहती है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा बड़ी संख्या में सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु में प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन बरकरार है।
अन्नामलाई ने कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। भाजपा ने यह घोषणा अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के एक दिन बाद की है। बैठक में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।
अन्नाद्रमुक ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। भाजपा की पहली सूची जल्द जारी होने की उम्मीद है।
शहरी स्थानीय निकायों की 12,000 से अधिक सीटों पर 19 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है। मतगणना 22 फरवरी को होगी।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.