नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. चुनाव आयोग ने 1000 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली रैलियों की अनुमति दी है वहीं 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकों की मंजूरी दी है.
#AssemblyElections2022 | ECI extends ban on rallies till Feb 11 pic.twitter.com/rrbCwgu4rx
— ANI (@ANI) January 31, 2022
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि डोर-टू-डोर अभियान के लिए बीस लोगों को अनुमति है.
आयोग ने अब राजनीतिक दलों के लिए इस हद तक छूट दी है कि अधिकतम 500 व्यक्तियों (मौजूदा 300 व्यक्तियों के बजाय) या हॉल की क्षमता का 50% या एसडीएमए द्वारा निर्धारित निर्धारित सीमा की इनडोर बैठकों की अनुमति है.
The Commission has now granted relaxation for political parties to the extent that indoor meetings of a maximum of 500 persons (instead of existing 300 persons) or 50% of the capacity of the hall or the prescribed limit set by SDMA is allowed, the official statement of ECI reads pic.twitter.com/3PArODK1ns
— ANI (@ANI) January 31, 2022
हालांकि, चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को रैलियों और रोड शो प्रतिबंध लगाया था जिसको बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया था.
चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था.