scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशदो बार NEET पास करने वाली तमिलनाडु की छात्रा ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई

दो बार NEET पास करने वाली तमिलनाडु की छात्रा ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई

थंगापाची ने कहा, 'सरकार केवल मेरी ट्यूशन फीस का भुगतान कर रही है और मेरे पास आवास जैसे अन्य खर्चों के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में मुझे खेती फिर से शुरू करनी पड़ी.'

Text Size:

नई दिल्ली : तमिलनाडु के मदुरै के पनमोप्पनपट्टी गांव की एक छात्रा, जिसने वित्तीय बाधाओं के बावजूद नीट पास किया है, ने सरकार से वित्तीय संकट को कम करने में उसकी मदद करने का आग्रह किया है.

थंगापाची ने कहा, ‘सरकार केवल मेरी ट्यूशन फीस का भुगतान कर रही है और मेरे पास आवास जैसे अन्य खर्चों के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में मुझे खेती फिर से शुरू करनी पड़ी.’

थंगापाची ने 2021 और 2022 के शैक्षणिक वर्ष में लगातार नीट परीक्षा पास की है. उनके पिता ने एक किसान के रूप में काम करने के बावजूद यह सुनिश्चित किया कि उनके सभी चार बच्चे शिक्षा प्राप्त करें. इनमें थंगापाची सबसे बड़ी हैं, जिन्होंने 2020 में विक्रमंगलम कल्लार हाई स्कूल से अपना हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया है और 2021 और 2022 में नीट प्रवेश परीक्षा पास की है.

पिछले साल वह एक निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकी क्योंकि दवा की पढ़ाई का खर्च बहुत अधिक था और उसका परिवार उसकी ट्यूशन फीस, आवास, भोजन का खर्च वहन नहीं कर सकता था.

थंगापाची को कन्याकुमारी के मूकाम्बिका मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा का अध्ययन करने का मौका मिला, लेकिन इसके बावजूद, वह खेती कर रही है क्योंकि उसका परिवार उसकी शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकता.

(एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें : मालवा, माझा, दोआबा: नदियों से विभाजित पंजाब के हर एक इलाके की है अपनी अलग राजनीतिक पहचान


share & View comments