इरोड (तमिलनाडु), 31 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले के पेरूनदुरई में तेज रफ्तार से जा रही एक कार से दुपहिया वाहन के टकरा जाने के कारण, उस पर सवार एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शंकर (39) और उसकी पत्नी पुनीता (31) रविवार को एक समारोह में शामिल होने के लिए अपने दो साल के बच्चे के साथ दुपहिया वाहन से चेन्निमलाई के मुकासी पिदारियूर से सेलम की ओर जा रहे थे।
जब वे जिले के पेरूनदुरई के वेल्लियामापलायम गांव के पास थे, तभी कोयंबटूर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण तीनों सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने तीनों को सरकारी आईआरटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दंपति की मौत हो गयी। उनके दो साल के बच्चे का गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज चल रहा है।
पेरूनदुरई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.