scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशमुस्लिम, ईसाई दलितों को अनुसूचित जाति का लाभ देने की केंद्र की योजना एक राजनीतिक हथकंडा : एआईपीएमएम

मुस्लिम, ईसाई दलितों को अनुसूचित जाति का लाभ देने की केंद्र की योजना एक राजनीतिक हथकंडा : एआईपीएमएम

Text Size:

पटना, 30 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज (एआईपीएमएम) के अध्यक्ष अली अनवर ने रविवार को मुस्लिम और ईसाई दलितों को अनुसूचित जाति के लाभ मुहैया कराने की संभावना तलाशने के केंद्र के कथित कदम को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने का ‘राजनीतिक हथकंडा’ करार दिया।

अनवर ने एक बयान में कहा कि रंगनाथ मिश्रा आयोग ने इन दो समुदायों के दलितों को अनुसूचित जाति (एससी) को मिलने वाले लाभ प्रदान करने के लिए सिफारिशें की थीं। लेकिन केंद्र ने इस आधार पर आयोग के अध्ययन को खारिज कर दिया था कि इस विषय पर कोई क्षेत्रीय अध्ययन या आंकड़ा नहीं है।

एआईपीएमएम मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्गों के लिए काम करने वाला एक गैर राजनीतिक संगठन है। ऐसी खबरें थीं कि केंद्र मुस्लिम और ईसाई दलितों को एससी का दर्जा प्रदान करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए समिति गठित करने पर विचार कर रहा है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments