scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे की तस्वीर जलायी

महाराष्ट्र: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे की तस्वीर जलायी

Text Size:

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्वीर जलायी और विरोध प्रदर्शन किया।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की भिवंडी इकाई के प्रमुख राशिद ताहिर के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने गोडसे के खिलाफ और गांधी की प्रशंसा में नारे लगाए।

ताहिर ने पत्रकारों से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नाथूराम गोडसे पर आने वाली फिल्म के जरिए उसका महिमामंडन किया जा रहा है।’ उनका इशारा हिंदी फिल्म ‘व्हाई आई किल्ड गांधी’ की ओर था जिसमें राकांपा सांसद और अभिनेता डॉ अमोल कोल्हे गोडसे की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2017 में हुई थी।

ताहिर ने सरकार से फिल्म की रिलीज रोकने का आग्रह किया।

ठाणे में, राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस की शहर इकाई के प्रमुख विक्रांत चव्हाण ने महात्मा गांधी उद्यान में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भाषा. अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments