चंडीगढ़, 30 जनवरी (भाषा) पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के लिए, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने रविवार को चुनावी शुभंकर ‘शेरा’ का अनावरण किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पांच दिव्यांगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
चुनाव शुभंकर का एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से अनावरण कार्यक्रम में पंजाब के सीईओ एस करुणा राजू ने कहा कि पारंपरिक पंजाबी पोशाक में शेर ‘शेरा’ राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी परियोजना के तहत प्रोत्साहित इस शुभंकर का उद्देश्य आगामी चुनावों में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाना है।
भाषा अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.