scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने ‘कॉलरवाली बाघिन’ का ‘मन की बात’ में उल्लेख कर उसकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाया : चौहान

प्रधानमंत्री ने ‘कॉलरवाली बाघिन’ का ‘मन की बात’ में उल्लेख कर उसकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाया : चौहान

Text Size:

भोपाल/सिवनी , 30 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित पेंच बाघ अभयारण्य में 29 शावकों को जन्म दे चुकी कॉलरवाली के नाम से मशहूर बाघिन की चर्चा कर उसकी स्मृति को सर्वदा के लिए अक्षुण्ण बना दिया है।

चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से आज हम सभी से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मोदी ने मध्यप्रदेश की कॉलरवाली बाघिन “सुपर टाइग्रेस मॉम” की आज “मन की बात” में चर्चा कर उसकी स्मृति को सर्वदा के लिए अक्षुण्ण बना दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पेंच बाघ अभयारण्य की रानी सदैव प्रदेश-देशवासियों की स्मृति में जिंदा रहेगी।’’

मालूम हो कि मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित पेंच बाघ अभयारण्य में 29 शावकों को जन्म दे चुकी कॉलरवाली के नाम से मशहूर इस बाघिन टी-15 की 15 जनवरी को वृद्धावस्था के कारण मृत्यु हो गई थी। लगभग साढ़े सोलह वर्ष की आयु की इस बाघिन को ‘पेंच की रानी’ व ‘सुपर मॉम’ के नाम से भी जाना जाता था। इस बाघिन ने मई 2008 से दिसम्बर 2018 के बीच कुल आठ बार में 29 शावकों को जन्म दिया और पेंच में बाघों का कुनबा बढ़ाने में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया।

वहीं, पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक अशोक मिश्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ’मन की बात’ कार्यक्रम में कॉलरवाली बाघिन का जिक्र करके पेंच बाघ अभयारण्य का गौरव बढ़ाया है। पेंच बाघ अभयारण्य व मध्यप्रदेश वन विभाग इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभारी है।’’

भाषा सं. रावत रावत नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments