जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय विधायक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के थाने पर प्रदर्शन के बाद रविवार को कामलीघाट चौकी के चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवालाल बैरवा ने बताया कि शनिवार रात को देवगढ थाना क्षेत्र में बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से कार में सवार महेन्द्र मेवाडा और पवन गुर्जर की मौत हो गई थी।
भीम विधायक सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर कामलीघाट चौकी के तीन कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिये गये।
भाषा कुंज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.