scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सोमवार से लगेगी

मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सोमवार से लगेगी

Text Size:

भोपाल, 30 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के पात्र किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सोमवार से लगनी शुरू होगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने कहा कि संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर पात्र किशोरों को टीके की दूसरी खुराक लगाने के निर्देश दिये हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘देश में 15-18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की कोवैक्सीन की पहली खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था। ऐसे सभी किशारों को, जो टीके की दूसरी खुराक के लिये पात्र हो गये हैं, उनको टीके की दूसरी खुराक लगाना 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 48 लाख किशोर-किशोरियों के निर्धारित लक्ष्य में से अभी तक 36.42 लाख से अधिक को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि दास ने टीके की दूसरी खुराक के लिये पात्र किशोरों के लिये प्रदेश के उन सभी विद्यालयों में टीकाकरण-सत्रों के आयोजन के निर्देश दिये है, जहाँ पूर्व में किशोरों को टीके की पहली खुराक लगाई गई थी।

भाषा रावत रावत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments