scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशपटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना में दो लोगों की मौत, स्टालिन ने की राहत की घोषणा

पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना में दो लोगों की मौत, स्टालिन ने की राहत की घोषणा

Text Size:

चेन्नई, 30 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया।

विरुदुनगर जिले के नट्टरमंगलम गांव में शनिवार की रात एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट और आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और दुख व्यक्त करते हुए स्टालिन ने हादसे में मारे गए दोनों श्रमिकों – अरुमुगम और कुबेंद्रन- के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पताल में घायल श्रमिकों का ‘बेहतर इलाज’ किये जाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, स्टालिन ने घायल दोनों श्रमिकों में से गंभीर रूप से घायल देवेन्द्रन को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की, जिसका मदुरै के एक सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।

लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा सुरेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments