मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर में रविवार को गन्ने के खेत में लगी आग में झुलसकर एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने मृतक की पहचान जानसठ थाना क्षेत्र के राजपुर कलां गांव निवासी राजपाल (65) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तब राजपाल खेत में काम कर रहे थे। आग में किसान की फसल भी जल गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि शव के पोस्टमॉर्टम से और जानकारी सामने आ सकती है।
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.